लॉकडाउन दौरान काफी रोमांटिक दिखे शहनाज और सिद्धार्थ, वायरल हुई kiss करते हुए तस्वीरें
पंजाबी सिंगर शहनाज कौर गिल और एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला की जोड़ी 'बिग बॉस 13' से ही काफी ज्यादा पॉपुलर है। दोनों साथ में बहुत अच्छे लगते है, इसलिए इन जोड़ी को उनके फैंस सिडनाज नाम से बुलाते हैं। इस कपल की प्यार भरी नोंक-झोंक, शरारत को फैंस काफी पसंद करते हैं। हाल ही में शहनाज ने अपने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर किया है। ये वीडियो शहनाज और सिद्धार्थ के साॅन्ग 'भूला दूंगा' के बिहांइड द सीन का है।
सामने आए इस वीडियो में दोनों बाथटब के पास बैठे हुए हैं और चारों तरफ कैंडल जल रही हैं। तभी सिद्धार्थ अपना हाथ शहनाज़ के चारों ओर रख देते है, और फिर वाइन के गिलास से एक घूंट लेते हैं। इसके बाद सिद्धार्थ और शहनाज और भी ज्यादा करीब आ जाते हैं। वह शहनाज के कंधे पर किस करते हैं।
बता दें कि सिद्धार्थ और शहनाज ने बिग बॉस 13 में एक-दूसरे के साथ करीबी बढ़ाई। हालांकि, शो खत्म होने के बाद सिद्धार्थ ने शहनाज को महज अपना दोस्त बताया, लेकिन शहनाज ने अपने स्वयंवर शो 'मुझसे शादी करोगे' में सिद्धार्थ के सामने अपने दिल की बात रखी और प्यार का इजहार कर डाला।