बॉलिवुड के वेटरन ऐक्टर ऋषि कपूर ने बीती 30 अप्रैल को मुंबई के एक अस्पताल में आखिरी सांस ली। वह करीब दो सालों से कैंसर से जूझ रहे थे। वहीं, उनके पुराने ट्वीट्स वायरल हो रहे हैं। इनमें उन्होंने अपने मौत को लेकर एक बात कही थी जोकि सच हुई है।

ऋषि कपूर का निधन उस समय हुआ जब देश में कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन चल रहा है। इस कारण से किसी के भी अंतिम संस्कार में 20 से ज्यादा लोगों के शामिल होने की इजाजत नहीं है। इस तरह से ऋषि कपूर के निधन में सिर्फ परिवार के सदस्य और करीबी ही शामिल हुए। इस तरह से विनोद खन्ना के निधन के समय कही हुई उनकी बात सच साबित हुई।

साल 2017 में ऐक्टर विनोद खन्ना के निधन के बाद उनके अंतिम संस्कार में बहुत कम लोग पहुंचे थे। इसके अलावा नई जनरेशन का कोई भी ऐक्टर या ऐक्ट्रेस वहां पर मौजूद नहीं था। इस बात ऋषि कपूर नई पीढ़ी पर भड़क गए थे और उन्होंने बैक-टू-बैक कई ट्वीट कर डाले थे।

ऋषि कपूर ने एक और ट्वीट किया, 'ऐसा क्यों? मेरा और उसके बाद। जब मैं मरूं, तो मुझे अपनी मौत के लिए तैयार रहना चाहिए। कोई मुझे कंधा नहीं देगा। मौजूदा स्टार्स से मैं बहुत ज्यादा नाराज हूं।'

Related News