मुम्बई- सुशांत सिंह राजपूत के निधन को तीन महीने से ज्यादा का वक्त हो गया है। सुशांत केस में हर रोज तरह तरह के खुलासे लगातार हो रहे हैं। लेकिन अब सीबीआई को अब तक की जांच के दौरान कुछ ऐसे तथ्य मिले हैं, जिनके आधार पर सुशांत की बहनों समेत उसके आईपीएस जीजा और दिल्ली के एक डॉक्टर से सीबीआई पूछताछ करने जा रही है।

सुशांत केस की जांच में सीबीआई को अभी तक हत्या का कोई सबूत नहीं मिला है। ऐसे में सीबीआई अब आत्महत्या की ओर रूख कर रही है। ऐसे में सीबीआई अब इस बात की तफ्तीश करेगी की सुशांत को आत्महत्या के लिए किसने उकसाया।

सीबीआई की सुई परिवार की तरफ भी मुड़ गई है। इसलिए अब सीबीआई बहन प्रियंका मीतू, नीतू और प्रियंका और जीजा ओपी सिंह से पूछताछ करेगी। इसके साथ ही आरएमएल के डॉक्टर से भी पूछताछ सीबीआई करेगी। इसको लेकर जल्द ही उन्हें समन भेजा जा सकता है।

Related News